नए साल की शुरुआत के साथ साथ हर कोई अपनी जिंदगी की नयी शुरुआत करना चाहता है और यही चाहता है कि आने वाले साल में उसके जीवन में कोई समस्या ना आये | उसके जीवन से सभी दुःख दर्द दूर हो जाये | हर कोई अपनी जिंदगी में नए बदलावों की आस लिए बैठा है | ऐसे में अगर आप आप अपनी राशि के अनुसार रत्न धारण करे तो आपका भाग्य चमक सकता है | आइये जानते है 2020 में आपके लिए कौनसा रत्न शुभ साबित होगा |
मेष: आने वाले वर्ष में पुखराज धारण करने से आपके संकट आपसे कोसो दूर रहेंगे |
वृष: आने वाले साल में आप नीलम धारण करे, भूलकर भी हीरा धारण ना करे, ये आर्थिक परेशानी खड़ी कर सकता है |
मिथुन: 2020 में आप ओपल जरूर धारण करे, नीलम धारण करना चाहते है, तो ज्योतिषी से जरूर सलाह ले |
कर्क: इस वर्ष आप मूंगा धारण करे और हो सके तो मोती भी अंगूठी या नेकलेस में धारण करे |
सिंह: इस वर्ष आपके लिए माणिक धारण करना लाभकारी होगा | इससे आपके घर में खुशियां आएगी और तनाव की स्थिति भी दूर होगी |
कन्या: आप इस वर्ष माणिक धारण करे, साथ ही सूर्य देव को जल अर्पित करे, इसे परेशानियां दूर होगी |
तुला: इस वर्ष आप नीलम धारण करे और साथ में शनिदेव की नित पूजा करे, इससे शुभ फल प्राप्त होंगे |
वृश्चिक: इस वर्ष आपके लिए पीला पुखराज धारण करना बहुत लाभकारी होगा | साथ ही एक लोहे का छल्ला धारण करे तो बेहतर है |
धनु: इस वर्ष आपके लिए मूंगा और माणिक दोनों ही शुभ है | मूंगा आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा तो माणिक घर में सुख शांति लाएगा |
मकर: इस वर्ष नीलम आपके लिए शुभ है, लेकिन धारण करने से पहले ज्योतिषी की सलाह जरूर ले |
कुम्भ: इस वर्ष आप ओपल धारण करे तो बेहद शुभ है | ध्यान रहे इस वर्ष लाल रंग के रत्न धारण ना करे |
मीन: इस वर्ष मोती धारण करना शुभ होगा, इससे परिवार में सुख शांति और मनोकामनाएं पूर्ण होगी |